दतिया। कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था. जिसमें युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने मामले की छानबीन कर मृतका के दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक मृतका के 5 दोस्तों ने ही उसके साथ पहले दुष्कर्म किया, जब उसने इसका विरोध किया तो गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि गोविंद गोशाला के पीछे श्मशान घाट के पास क्षत-विक्षत हालत में एक 19 साल की युवती का शव बरामद किया था. जिस पर मामला दर्ज कर जांच की गई. पुलिस कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि युवती 2 मई से लापता थी. जिसके बाद परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. साथ ही युवती के परिजनों ने उसके लापता होने में उसके दोस्तों पर शक जताया था. जिसके आधार पर पुलिस ने युवती के दो दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की और मामले की सच्चाई सामने आ गई.वहीं पुलिस 3 फरार आरोपियों की संजीदगी से तलाश कर रही है.