दतिया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया दौरे के दौरान वार्ड नंबर 23 में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया. इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीएसपी जब तक यह लोग जातिवाद का जहर नहीं घोलेंगे तब तक इनकी राजनीति नहीं चल सकती. ये राजनीति कर ही नहीं सकते ये लोग विभाजन की राजनीति करते हैं.
होशंगाबाद का नाम होगा नर्मदापुरम- सीएम शिवराज
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग अब कहां है. जिन्हें संविधान पर भरोसा ही नहीं था. कहते थे कि संविधान बदल देंगे. चुनाव रहा तो बहुत कुछ कहा, अब कहां हैं. भ्रम फैलाना ही कांग्रेस और बीएसपी का काम है. इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, भूरे चौधरी, एवं अन्य बीजेपी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.