दतिया। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया की प्यासी जनता की समस्या को लेकर अधिकारियों को तीखे तेवर दिखाए. दो दिन पहले जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मंत्री मिश्रा ने अधिकारियों-कर्मचारियों से दो टूक बात कही, उन्होंने कहा कि अगर कुछ चाहिए तो मुझे बताइए, लेकिन आठ दिन के अंदर मेरे पास पानी को लेकर कोई समस्या या शिकायत नहीं आनी चाहिए. अगर पानी की समस्या को लेकर कोई शिकायत आती है तो आप लोग अपने बोरे-बिस्तर बांधकर तैयार रखें और इस जिले से बाहर जाने की अपनी तैयारी करके चलें.
उन्होंने बैठक में नगर पालिका के अधिकारी, जलसंसाधन विभाग के अधिकारी और पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री सभी को कड़ी लताड़ लगाई. ये बड़ी वजह जिले भर में पानी की समस्या कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बड़ी लापरवाही मानी गई. एसी कमरों में बैठे जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंचना ही नहीं चाहते, ना ही उनकी समस्याओं से रूबरू होना चाहते हैं. ऐसी भीषण गर्मी में आम जनता पीने के पानी को परेशान है और गर्मी में दो बूंद पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाती हुई नजर आ रही है. वहीं जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपने कमरों में बैठक कर समस्याओं से इतिश्री करते हुए नजर आते हैं. यही वजह रही कि जिले में पानी की समस्या ने एक विकराल रूप धारण कर लिया और मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रशासन को कड़ी फटकार लगाने पर मजबूर होना पड़ा.