दतिया। बड़ौनी नगर परिषद भवन में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम योजना के तहत नवीन हितग्राहियों की प्रथम किस्त एक लाख रुपए के हिसाब से कुल 60 हितग्राहियों को कुल राशि 60 लाख रुपए का सिंगल क्लिक पर ई-भुगतान किया गया. दतिया के बड़ौनी नगर परिषद भवन में गृहमंत्री ने 60 हितग्राहियों का सिंगल क्लिक ई-भुगतान किया.
![Home Minister Narottam Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-grehmantri-ne-ek-click-se-daali-rashi-dry-mp10006_06062021001734_0606f_1622918854_177.jpg)
लोगों को बांटी खाद्य सामग्री
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया. इससे पहले दो दिन पहले छज्जा गिरने से शालिक राम अहिरवार की मौत के बाद अंत्येष्टि अनुग्रह सहायता राशि 4,6000 का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी डूंगरपुर और बानोली में गृह मंत्री ने राशन राहत सामग्री बांटी. इस दौरान उपस्थित आमलोगों के हाथों को सैनिटाइजर कराया गया और सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.