दतिया। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं दतिया पहुंचने पर उन्होंने अपने राजघाट आवास पर क्षेत्रीय आम जनता से मुलाकात की और समस्या सुनी. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
वहीं इसके बाद गृहमंत्री मिनी स्मार्ट सिटी के तहत शहर में होने वाले लाइटिंग व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मिनी स्मार्ट सिटी के तहत शहर में होने वाले लाइटिंग व सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया. इस कार्य की लागत 8 करोड़ है. जिसके बाद मंत्री ने दतिया स्थित पीजी कॉलेज में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से निर्मित 8 कमरों का लोकार्पण किया.