दतिया। विगत दिनों कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर कोरोना के चलते दिवंगत हुए हो गए थे, जिन्हें श्रद्धांजलि देने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम में दतिया हवाई पट्टी पर विशेष विमान से पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से पृथ्वीपुर बृजेंद्र सिंह राठौर के निवास पर रवाना हुए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की बात
पूर्व सीएम का हवाई पट्टी पर उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री के पी सिंह, कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी, युवा कंग्रेस रामु गुर्जर ने फूल मालाओं से स्वागत किया. यहां कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया कि वैक्सीन की जरूरत सहित कोई भी परेशानी हो तो वे उनको बताएं. करीब दो मिनट हवाई पट्टी पर रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से निबाड़ी जिले के पृथ्वीपुर रवाना हुए.
ममता बनर्जी की देवी अहिल्या से तुलना पर भड़के विजयवर्गीय, कहा- राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ा
दिवंगत बृजेंद्र सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सीएम के साथ विधायक डॉ गोविंद सिंह, पिछोर के विधायक के पी सिंह और जिले की सेवड़ा विधानसभा के विधायक घनश्याम सिंह भी रवाना हुए. यहां पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक और तमाम नेताओ ने दिवंगत बृजेंद्र सिंह राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की.