दतिया। दतिया में बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह सड़क हादसों से भरी रही. जहां तीन सड़क हादसे हो गए. अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हुए है.
बुधवार की रात दुरसड़ा थाना अंर्तगत चक बहादुरपुर और इमिलिया के बीच पुलिया से क्रेटा वाहन टकराने से हादसा हुआ. जिससे कार में सवार प्रदीप बाल्मीक और शोएब खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इंदरगढ़ थाना अंर्तगत इंदरगढ़ रोड नेतुआपुरा ग्राम के पास टीकमगढ़ जिले से कैंसर की दवा लेकर लौट रही कार की अज्ञात वाहन की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कैंसर से पीड़ित 70 वर्षीय महिला सुशीला श्रीवास्तव और प्रदीप शर्मा की मौत हो गई. वहीं गुरुवार की सुबह सिविल लाइन थाना अंर्तगत भांडेर रोड मोहना के हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार से चल रही कार नहर में जा गिरी. जिससे सुमित पंजाबी की मौके पर ही मौत हो गई है.
तीनों सड़क हादसों में मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है. वही इंदरगढ़ सड़क हादसे में घायल हुए विंनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव निवासी पड़री और सिविल लाइन भांडेर रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल सोना यादव, पंकज पाल और चेतन शर्मा को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीन सड़क हादसों में मृत व्यक्तियों के शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दुरसड़ा थाना, सिविल लाइन थाना, इंदरगढ़ पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है.