दतिया। जिला आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब लहान किया नष्ट की है. दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में 'नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
- साढ़े पांच लाख की शराब नष्ट
भांडेर तहसील के रामगढ़ कंजर डेरा पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम ने 8 हजार किलो महुआ लहान, 620 किलो भट्टी शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर नष्ट कर दिए. टीम ने 5 लाख 42 हजार रुपए की शराब को नष्ट किया.
- देसी कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
दतिया इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कामद रोड के पास असलहा लेकर वारदात की नियत से घूम रहे बदमाश आरोपी मोनू विश्वकर्मा को इंदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा, 12 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
- ट्रॉली चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने पिछले दिनों हुई ट्रॉली चोरी की घटना में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रॉली चोरी के आरोपी आकाश लुहार और राहुल अहिरवार ग्राम पट्टीततारपुर मोड से गिरफ्तार किया है.