दतिया। चंबल संभाग के आयुक्त एमबी ओझा ने शुक्रवार को भांडेर में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भाण्डेर में होने वाले उपचुनाव, कानून-व्यवस्था और मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर चंबल रेंज के आईजी मनोज शर्मा, कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
संभागायुक्त ने भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और मतदाता सूची की भली भांति पड़ताल करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भाण्डेर को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को हिदायत दी कि जब मतदान केंद्र बदलने की प्रकिया शुरू की जाए तो राजनैतिक दलों से सुझाव और परामर्श लिया जाए. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र और मतदाता सूची की तैयारी करने के भी निर्देश दिए. संभागायुक्त ने नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति की कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से जानकारी लेते हुए कहा कि सड़कों के किनारे की झाड़ियों को ठेकेदारों के माध्यम से कटवाया जाए.
बैठक में संभागायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जानकारी ली कि भांडेर जनपद पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत कितने कार्य चल रहे हैं और उनमें कितने मजदूरों को काम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाहर से जितने प्रवासी मजदूर आए हैं, उन सभी के जॉब कार्ड बनवाए जाएं. उन्होंने कहा कि मनरेगा में चल रहे कार्यों में किसी का भुगतान लंबित न रहने पाए. उन्होंने कहा कि सभी का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये. इसी तरह अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खाद-बीज की उपलब्दता आदि को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए.