दतिया। नवरात्र पर्व शुरू होते ही मंदिरों में भक्तों का जमवाड़ा लगने लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रशासन द्वारा कुछ जरुरी गाइडलाइन जारी की गई है, और उन्हीं नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराने की बात भी कही गई है, लेकिन दर्शन करने पहुंचे ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क के दिखे, वहीं मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं कराया जा रहा है, नवरात्री उत्सव के पहले दिन दतिया के विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ में भक्तों का लगा जमावड़ा तो लगा है, लेकिन इस दौरान कोविड गाडइलाइन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस दौरान भक्तों की लंबी लाइन मंदिर के बाहर और अंदर लगी है, लेकिन ऐसे में कहीं से कहीं तक किसी भी नियम और कानून का पालन होता नजर नहीं आ रहा है, वहीं प्रशासन भी वीआईपी लोगों की आवभगत में लगा हुआ है.
आज से नवरात्रि के दिन शुरू हो गए हैं और मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त दरबार में पहुंच चुके हैं, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया, जिसमें न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखाई दिया, न ही मास्क लगाए लोग दिखे, यही नहीं सैनेटाइजर का भी प्रबंध प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है,
प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते किसी भी तरह के नियमों की कोई भी गाइडलाइन का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में लंबी-लंबी कतारें और भक्तों की भीड़ के आगे प्रशासन असहाय नजर आ रहा, और उनकी कोई व्यवस्था सही से संचालित होती दिखाई नहीं दे रही है.
अगर प्रशासन की बात की जाए, तो वो वीआईपी लोगों की आवभगत में लगा हुआ है. इस पर जब कलेक्टर बी विजय दत्ता और पुलिस अधीक्षक बात की गई, तो उनका कहना है, कि उनका दो दिन पहले ही ट्रांसफर हुआ है, यहां के हालातों से परिचित हो रहे हैं, हर जगह के दौरे कर रहे हैं, व्यवस्थाओं को ठीक करने में थोड़ा सा समय लगेगा, लेकिन आने वाले समय में इस व्यवस्था ठीक कर दिया जाएगा.