दतिया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, प्रशासन ने जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. घरों में रहकर बहुत जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की इजाजत है, लेकिन अभी भी लोग नहीं मान रहे हैं. अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं इनके पांव घरों में नही टिक रहे हैं. ऐसे करीब 45 लोगों को पुलिस ने किला चौक बग्गीखाने में बनाई गई खुली जेल में पहुंचा दिया. खुली जेल में कम से कम आधा घण्टे और अधिकतम दो घण्टे तक ऐसे लोगों को रखा जा रहा है और बाकायदा उनकी लिस्टिंग की जा रही है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण भी खुली जेल में पहुंचे और वहां तैनात पुलिस स्टाफ से छोड़ने की मिन्नते करते दिखे.
रीवा में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
इस दौरान बग्गीखाना में एएसआई उदयभान सिंह आरक्षक नीरज भदकारिया आरक्षक अजय यादव और पुलिस बल तैनात रहा.