दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा 2 दिन के प्रवास पर दतिया पहुंचे, यहां उन्होंने अपने निवास पर आम लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज दतिया समाचारों में छाया रहता है.
- गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए बोले गृहमंत्री
गृहमंत्री और दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास दौरे के दौरान गुरुवार देर रात निज निवास डबरा पहुंचे. इसके बाद आज सुबह विधानसभा क्षेत्र दतिया में अपने पर पहुंचकर आम जनों की बैठक ली, बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं गन्ना उत्पादक किसानों की कार्यशाला परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज दतिया समाचारों में छाया हुआ है कभी उत्तर प्रदेश के सीएम, तो कभी जम्मू कश्मीर के राज्यपाल, तो कभी केंद्रीय मंत्रियों के आने के समाचार दतिया के नाम से छपते रहते हैं. जो मां पीतांबरा और दतिया के विकास को बताते हैं. 10 साल पहले का दतिया कुछ ओर था, और आज का दतिया एक अलग पहचान बनाए खड़ा है.
गृह मंत्री ने किया छह करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
इस दौरान गृहमंत्री के साथ मंच पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, कार्यकारिणी समिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी अन्य बीजेपी पदाधिकारी उपस्थित रहे.