दतिया। भांडेर रोड पर ग्राम बसवाहा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. भांडेर रोड पर ललिता पत्नी अतरसिंह पाल सड़क किनारे अपने खेत जा रही थी. तभी तेज रफ्तार आ रही मशीन क्रेन में बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. क्रेन में महिला फस गई और 15 फीट तक उसे घसीटते हुए चली गई. बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला अपने खेत पर जा रही थी. दतिया की ओर से आ रही क्रेन ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी. महिला टायर के नीचे आ गई. नीचे आने के बाद वह लगभग 15 फिट क्रेन महिला को घसीटते हुए ले गई. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्राम सरपंच मनोज परिहार सहित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मोके पर पहुंची. तब कहि जाकर महिला को क्रेन के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने मृतक महिला की बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है. क्रेन ड्राइवर को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.
वृद्ध महिला को 15 फीट तक घसीटा, क्रेन हादसे में गई जान - दतिया में क्रेन ने महिला को मारी टक्कर
भांडेर रोड पर तेज रफ्तार क्रेन ने महिला को कुचला. हादसे में महिला क्रेन के टायर में फस गई. जिसके कारण क्रेन महिला को 15 फीट तक घसीटकर ले गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
दतिया। भांडेर रोड पर ग्राम बसवाहा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. भांडेर रोड पर ललिता पत्नी अतरसिंह पाल सड़क किनारे अपने खेत जा रही थी. तभी तेज रफ्तार आ रही मशीन क्रेन में बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. क्रेन में महिला फस गई और 15 फीट तक उसे घसीटते हुए चली गई. बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला अपने खेत पर जा रही थी. दतिया की ओर से आ रही क्रेन ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी. महिला टायर के नीचे आ गई. नीचे आने के बाद वह लगभग 15 फिट क्रेन महिला को घसीटते हुए ले गई. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्राम सरपंच मनोज परिहार सहित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मोके पर पहुंची. तब कहि जाकर महिला को क्रेन के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने मृतक महिला की बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है. क्रेन ड्राइवर को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.