ETV Bharat / state

दतिया: लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, प्रशासन अलर्ट

जिले भर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा कोरोना की चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को लगातार मास्क लगाने सहित समय पर दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने और बंद करने की हिदायत दी जा रही है.

corona positive case increasing
बढ़ रहा कोरोना मरीजों का मामला
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:26 PM IST

दतिया। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से आए-दिन जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों में डॉक्टर, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हैं. डॉक्टर, अस्पताल परिसर निवासी बुजुर्ग, गोविंद मंदिर निवासी एएनएम, सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी, सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ भृत्य निवासी की पत्नी और बच्चा पॉजिटिव पाया गया है.

संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 53 तक पहुंच चुकी है, तो वहीं 42 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा कुल 10 पॉजिटिव मरीजों का अभी भी इलाज जारी है, जबकि इस बीमारी से अब तक एक की मौत हुई है.

बड़ी तादाद में निकल रहे कोरोना वायरस की संख्या की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना चालू कर दिया है, जिसको लेकर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने आदेश में संशोधन करते हुए अनुमति दी, जबकि पूर्व में जारी आदेश में शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन की सख्ती दतिया के अलावा भांडेर तहसील में भी देखने को मिली, जहां प्रशासन के निर्देश का असर दिख रहा है. भांडेर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जहां आमजन पूर्ण रूप से लॉकडाउन के दौरान लागू आदेश का पालन कर रहे हैं.

इसको लेकर भांडेर के थाना प्रभारी आर एल भारती ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पुलिस बल के साथ भांडेर के कई स्थानों जैसे बस स्टैंड, खाई बाजार, सब्जी मंडी, होटल रेस्टोरेंट भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित रहने की बात कही. बेवजह नहीं घूमने, बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोने सहित निर्धारित समय पर दुकानें और प्रतिस्ठान खोलने और बंद करने की हिदायत दी.

दतिया। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से आए-दिन जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों में डॉक्टर, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हैं. डॉक्टर, अस्पताल परिसर निवासी बुजुर्ग, गोविंद मंदिर निवासी एएनएम, सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी, सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ भृत्य निवासी की पत्नी और बच्चा पॉजिटिव पाया गया है.

संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 53 तक पहुंच चुकी है, तो वहीं 42 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा कुल 10 पॉजिटिव मरीजों का अभी भी इलाज जारी है, जबकि इस बीमारी से अब तक एक की मौत हुई है.

बड़ी तादाद में निकल रहे कोरोना वायरस की संख्या की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना चालू कर दिया है, जिसको लेकर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने आदेश में संशोधन करते हुए अनुमति दी, जबकि पूर्व में जारी आदेश में शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन की सख्ती दतिया के अलावा भांडेर तहसील में भी देखने को मिली, जहां प्रशासन के निर्देश का असर दिख रहा है. भांडेर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जहां आमजन पूर्ण रूप से लॉकडाउन के दौरान लागू आदेश का पालन कर रहे हैं.

इसको लेकर भांडेर के थाना प्रभारी आर एल भारती ने भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पुलिस बल के साथ भांडेर के कई स्थानों जैसे बस स्टैंड, खाई बाजार, सब्जी मंडी, होटल रेस्टोरेंट भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित रहने की बात कही. बेवजह नहीं घूमने, बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोने सहित निर्धारित समय पर दुकानें और प्रतिस्ठान खोलने और बंद करने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.