दतिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह के नेतृत्व में किसान जागृति यात्रा निकाली जा रही है. इसी के तहत जिले में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान जागृति यात्रा निकाली. यात्रा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद यात्रा सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरसूला पहुंची.
यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की . कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून को किसान विरोधी बिल बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि अभी हम गांव-गांव जाकर कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो दतिया को ही दिल्ली बना देंगे.