दतिया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने किसान नेता दामोदर सिंह यादव ने उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी उपचुनाव में वापसी करेगी और एक बार फिर सत्ता में आएगी. इस दौरान कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस दिन चंबल अंचल में सिंधिया-शिवराज मंच साझा करेंगे और वोट मांगेगे, उस दिन पब्लिक धोखेबाज के नारे लगाकर विरोध करेगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जाकर अपना भविष्य बर्बाद ना करें. साथ ही कांग्रेस के दरवाजे अभी उन लोगों के खुले हैं, जो वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को विशाल हृदयवाला बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ का मत है कि सिंधिया समर्थक अपनी भूल सुधारकर अगर वापसी करता है तो उनका पूरा सम्मान से स्वागत किया जाएगा.
वहीं यादव ने सिंधिया के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी कहती रही कि हम कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा रहे हैं, बल्कि उनके लोग ही कांग्रेस सरकार को गिराना चाहते हैं. जब पता चला बीजेपी, कांग्रेस के 22 विधायकों को बेंगलुरु में रखे हुए, तब तक सिंधिया की बीजेपी नेताओं से डील हो चुकी है थी कि उन्हें राज्यसभा का भेजा जाएगा और केंद्रीय मंत्री का पद मिलेगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में एक बड़े नेता थे और ग्वालियर-चंबल सम्भाग का बड़ा चेहरा थे. कांग्रेस में उनकी हर बात में सहमति ली जाती थी. जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं है. बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, केंदीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया, डॉ नरोत्तम मिश्रा उनको कभी इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ने देंगे.