दतिया। शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर दतिया जिले में अब तक पांच हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. जिले में धान की खरीदी के लिए 28 उर्पाजन केंद्र बनाए गए हैं. कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में आयेाजित धान उर्पाजन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
कलेक्टर कुमार ने धान उर्पाजन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में धान उर्पाजन के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू हो जाए. किसी भी केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी केंद्र पर मिलें, यह सुनिश्चित करें. साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करवाएं.
उन्होंने कहा कि केंद्रों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी जाए. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान उर्पाजन केंद्रों पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके लिए राईस मिलों, पीडीएस की दुकानों से संपर्क कर व्यवस्था करें. बैठक में जिला विपणन अधिकारी आरएस तिवारी ने बताया कि जिले में 28 उर्पाजन केंद्रों के जरिए 500 किसानों द्वारा औसतन पांच हजार मीट्रिक टन धान बेचा गया है. 1,868 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है.