ETV Bharat / state

दतिया: जल स्वच्छता को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, 2832 लाख की नल योजनाओं का अनुमोदन - कलेक्टर रोहित सिंह

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने बैठक आयोजित की, जिसमें जल स्वच्छता को लेकर 2832 लाख की नल योजनाओं का अनुमोदन किया. साथ ही कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

Collector approves 2832 lakh tap schemes
कलेक्टर ने किया 2832 लाख की नल योजनाओं का अनुमोदन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:00 AM IST

दतिया। जिले में तालाबों की गंदगी से स्थिति बदतर हो गई है. जिसके सुधार के लिए जल स्वच्छता और जल प्रदाय को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान अधिकारियों को जरुरी जानकारी और दिशा-निर्देश दिए गए.

Meeting held in collectorate hall
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2832 लाख रूपये लागत की, 95 नल योजनाओं का अनुमोदन कर दिया गया. कलेक्टर ने इस योजना के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से विस्तार से जानकारी ली, जिसपर कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर को बताया कि दतिया विकासखंड के लिए 18.50 लाख रूपये की लागत की एक नल योजना, सेवढ़ा विकासखंड के लिए 313.50 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं एवं भाण्डेर विकासखंड के लिए 74.29 लाख रूपये लागत की 4 नल योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की थी.

बैठक में कार्यपालन यंत्री के प्रस्ताव पर समिति ने दतिया विकासखंड के लिए 708.98 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं, सेवढ़ा विकासखंड के लिए 1239.56 लाख रूपये लागत की 47 नल योजनाओं और भांडेर विकासखंड के लिए 883.71 लाख रूपये लागत की 30 नल योजनाओं का अनुमोदन किया गया है.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय अतेन्द्र सिंह गुर्जर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजेश श्रीवास्वत, कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर परियोजना एनपी बाथम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हीरेंद्र सिंह कुशवाह, रेणुका महा प्रबंधक जल निगम ग्वालियर, वनमंडलाधिकारी के प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी वन, दतिया मौजूद रहे.

दतिया। जिले में तालाबों की गंदगी से स्थिति बदतर हो गई है. जिसके सुधार के लिए जल स्वच्छता और जल प्रदाय को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान अधिकारियों को जरुरी जानकारी और दिशा-निर्देश दिए गए.

Meeting held in collectorate hall
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2832 लाख रूपये लागत की, 95 नल योजनाओं का अनुमोदन कर दिया गया. कलेक्टर ने इस योजना के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से विस्तार से जानकारी ली, जिसपर कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर को बताया कि दतिया विकासखंड के लिए 18.50 लाख रूपये की लागत की एक नल योजना, सेवढ़ा विकासखंड के लिए 313.50 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं एवं भाण्डेर विकासखंड के लिए 74.29 लाख रूपये लागत की 4 नल योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की थी.

बैठक में कार्यपालन यंत्री के प्रस्ताव पर समिति ने दतिया विकासखंड के लिए 708.98 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं, सेवढ़ा विकासखंड के लिए 1239.56 लाख रूपये लागत की 47 नल योजनाओं और भांडेर विकासखंड के लिए 883.71 लाख रूपये लागत की 30 नल योजनाओं का अनुमोदन किया गया है.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय अतेन्द्र सिंह गुर्जर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजेश श्रीवास्वत, कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर परियोजना एनपी बाथम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हीरेंद्र सिंह कुशवाह, रेणुका महा प्रबंधक जल निगम ग्वालियर, वनमंडलाधिकारी के प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी वन, दतिया मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.