दतिया। जिला प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की ठीक ढंग से जांच ना हो पाना कहीं ना कहीं प्रशासन की बड़ी चूक साबित हो रही है और यही वजह है कि जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. लंबे समय तक ग्रीन जोन में रहा दतिया आखिरकार आज डेंजर जोन में शामिल हो चुका है. जिले में अब तक 8 कोरोना वायरस के मरीज पाए जा चुके हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण से हुई एक मौत से जिले भर के लोग डर हुए हैं.
जिसमें भांडेर अनुभाग के लहार हवेली ग्राम में बाहर से आए मजदूरों की जांच ना हो पाना एक बड़ी चूक रही. बाद में इन मजदूरों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. प्रशासनिक कर्मचारियों की यह बड़ी लापरवाही जिले को बड़े संकट में धकेल सकती है. जिन कर्मचारियों ने लापरवाही बरती, अब तक उन पर किसी भी प्रकार का संज्ञान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नहीं लिया गया है. ना ही कोई नोटिस और ना ही कोई जवाब मांगा गया है.