दतिया। प्रशासन की सख्ती के बाद भी लगातार अवैध रेत उत्खनन का कार्य तेजी से चल रहा है. इस पर अब अंकुश लगाना एक चुनौती बन गया है. इन रेत माफियाओं में ना तो प्रशासन का डर है और ना ही कानूनी कार्रवाई का. रात का फायदा उठाकर यह माफिया रेत का खनन करते हैं, जिनके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन कर डंप लगाकर रखा गया था, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक चौहान ने तुरंत महकमे को हरकत में लाते हुए माइनिंग अधिकारी और नायब तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई की.
छापामार कार्रवाई करते समय 40 क्यूबिक मीटर रेत का भंडारण मिला, जिससे रेत माफियाओं में हड़कम्प मच गया है. सूचना मिलते ही चिरुला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और रेत को जब्त कर खनिज अधिकारियों को सौंप दिया. नायब तहसीलदार शालिनी भार्गव और खनिज अधिकारी घनश्याम यादव ने मौके पर जब्ती की कार्रवाई की. जब्त की गई अवैध रेत लगभग 200 ट्रॉली स्टॉक की है, जिसकी कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है .