ETV Bharat / state

Damoh MP सुनार नदी में आई बाढ़ में युवक बह गया, 12 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला - Damoh MP news

दमोह जिले में लगातार बारिश के कारण सुनार नदी में आई बाढ़ में एक युवक बह गया. 12 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला है. उसके बहने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बचाने के प्रयास किए लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजी है. तलाशी का काम जारी था. youth washed away in flood, Flood in Sunar river of Damoh

youth washed away in flood
सुनार नदी में आई बाढ़ में युवक बह गया
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 6:01 PM IST

दमोह। पहाड़ी अंचलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर हैं. कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसी बारिश के कारण शुक्रवार की देर शाम एक युवक सुनार नदी में बह गया. बताया जाता है कि राजू आठ्या पुत्र मोती आठ्या 23 वर्ष निवासी ग्राम धौराज अपने साथियों के साथ चकेरी और हिंगवानी के बीच सुनार नदी पर बने पुल पर पानी देखने गया था.

अचानक बढ़ा जलस्तर : वह पुल के बीच में ही खड़ा हुआ था, लेकिन अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव के कारण वह भी उसी में बह गया. जैसे ही युवक बहा तब उसके साथियों ने ग्रामीणों और परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्राम के ही कुछ गोताखोरों ने पानी में उतर कर उसे खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं मिला. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन रात हो जाने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी.

Heavy rain in Sheopur: तेज बहाव में बह गया युवक, पेड़ से लटककर तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा

थानों की पुलिस को सूचना दी : ग्रामीणों ने संभावना व्यक्त की है कि युवक बह कर हटा तरफ पहुंच गया होगा. उधर, हटा पुलिस को मामले की सूचना दी गई लेकिन वहां पर भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा. युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम भेजने की तैयारी की जा रही थी youth washed away in flood, Flood in Sunar river of Damoh

दमोह। पहाड़ी अंचलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर हैं. कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसी बारिश के कारण शुक्रवार की देर शाम एक युवक सुनार नदी में बह गया. बताया जाता है कि राजू आठ्या पुत्र मोती आठ्या 23 वर्ष निवासी ग्राम धौराज अपने साथियों के साथ चकेरी और हिंगवानी के बीच सुनार नदी पर बने पुल पर पानी देखने गया था.

अचानक बढ़ा जलस्तर : वह पुल के बीच में ही खड़ा हुआ था, लेकिन अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव के कारण वह भी उसी में बह गया. जैसे ही युवक बहा तब उसके साथियों ने ग्रामीणों और परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्राम के ही कुछ गोताखोरों ने पानी में उतर कर उसे खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं मिला. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन रात हो जाने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी.

Heavy rain in Sheopur: तेज बहाव में बह गया युवक, पेड़ से लटककर तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा

थानों की पुलिस को सूचना दी : ग्रामीणों ने संभावना व्यक्त की है कि युवक बह कर हटा तरफ पहुंच गया होगा. उधर, हटा पुलिस को मामले की सूचना दी गई लेकिन वहां पर भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा. युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम भेजने की तैयारी की जा रही थी youth washed away in flood, Flood in Sunar river of Damoh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.