दमोह। हटा अनुविभाग के रनेह थाना अंतर्गत गांव में कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में एक मनचले युवक ने बुरी नियत के साथ छेड़छाड़ की. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे उसके पेट व कमर में गंभीर चोटें पहुंची हैं.
चाइल्ड लाइन ने की मदद
घटना की रिपोर्ट करने पीड़िता अपने पिता के साथ रनेह थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने साधारण रिपोर्ट दर्ज कर मामले को टाल दिया. जिसके बाद नाबालिग ने 1098 चाइल्ड लाइन पर शिकायत कर दी. सूचना मिलते ही दमोह की टीम ने हटा अस्पताल पहुंचकर पीड़ित नाबालिग बालिका के बयान दर्ज कर पुलिस अधिकारियों के बात की, साथ ही छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही.
पीड़िता को आयी गंभीर चोटें
मामला रनेह पुलिस थाना का है, जहां नाबालिग पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह कोचिंग जा रही थी, कुछ ही दूरी पर रास्ते में रनेह निवासी आरोपी हर्षित चौबे ने बालिका के साथ छेड़छाड़ कर दी. उसके द्वारा विरोध किए जाने पर उसने डंडे से मारपीट की. जिससे उसके पेट व कमर में गंभीर चोटें पहुंची हैं.
शिकायत दर्ज करने जा रहे पीड़ितों से रास्ते में हुई मारपीट
पूरे मामले की शिकायत करने जा रहे पीड़िता के परिवार के साथ रास्ते मे मनचले युवक ने डंडे से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से की है.
अधिकारियों की फटकार के बाद दर्ज हुआ मामला
पीड़ित बालिका ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन लगाकर शिकायत दर्ज कार्रवाई. जहां कुछ ही घंटों में दमोह की टीम के सदस्य संगीता ठाकुर एवं अवधेश पाल ने हटा पहुंचकर अस्पताल में महिला बाल विकास की पर्यवेक्षकों की मदद से पीड़िता के बयान दर्ज किए. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात की. तब जिले के पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रनेह थाना प्रभारी को हटा अस्पताल में भर्ती पीड़िता के पुनः बयान दर्ज करने निर्देशित किया.