दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इन दिनों ग्राम स्वराज पदयात्रा पर हैं,यह पदयात्रा 100 किमी लंबी होगी, पदयात्रा का आगाज करते हुए दमोह जिले की सीमा में प्रवेश किए,कल इस दो दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ होगा,इससे पहले वो सागर में दो दिन पदयात्रा निकाल चुके है,इस पदयात्रा में सैकड़ों लोग साथ चल कर पदयात्रा को समर्थन दे चुके हैं.
दमोह जिले के बांसा कला गांव पहुंची. इस पद यात्रा का स्वागत किया गया. वहीं यहां पर एक सभा का आयोजन हुआ. जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस पदयात्रा के विषय में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विचार सुने. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पदयात्रा सही मायनों में महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही है. इसके साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाना, प्लास्टिक से मुक्ति दिलाना है.
इसके साथ पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने दमोह संसदीय क्षेत्र के गढ़ाकोटा में स्थित एक जैन मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पर ढाई सौ वर्ष प्राचीन तेल चित्र मौजूद है. इन चित्रों में राजा मर्दन सिंह का चित्र भी है. यह भी आश्चर्यजनक बात है कि शासन के पास राजा मर्दन सिंह का कोई चित्र मौजूद नहीं है. शासन द्वारा भी इसी जैन मंदिर से यह चित्र संरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र संस्कृति एवं पर्यटन के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खोलती है. जिसको लेकर यह पदयात्रा कारगर साबित हो रही है.