दमोह। बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने किया. दमोह के तहसील मैदान में बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव का आगाज हुआ. केंद्रीय मंत्री ने इस मेले की विधिवत शुरुआत की. आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े नेता मौजूद रहे. मेले के शुभारंभ के बाद बुंदेली संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी.
वैसे तो हर साल दमोह में बुंदेली मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन लगातार कुछ सालों से अलग-अलग संस्थानों द्वारा दमोह में बुंदेलखंड की संस्कृति से ओतप्रोत मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भेल जन सेवा समिति के माध्यम से बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जहां पर बुंदेली संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि इस साल आयोजित होने वाले इस बुंदेली महोत्सव मेले का समय करीब 22 दिन रखा गया है. पिछले साल अधिकतम 10 दिन के मेले का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल यह मेला दोगुने दिन तक चलेगा. ऐसे में देखना होगा कि बुंदेली संस्कृति को समर्पित इस मेले को कितना लोगों का समर्थन मिलता है, क्योंकि यह मेला ऐसे वक्त आयोजित किया गया है, जब स्कूलों की परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने वाला है.