दमोह। बीते दिनों जिले में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी और नालों में जलस्तर बढ़ गया है. बारिश जल संकट से राहत दी है लेकिन ये नदी-नाले अब लोगों की मौत का सबब बनने लगे हैं. नाले के किनारे खेलने की आदत ने दो भाइयों की जान लेली. नाले के किनारे खेलने के दौरान दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई.
दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़ई में गांव के किनारे बरसाती पानी से भर गए नाले में खेल रहे दो बच्चे हादसे का शिकार हो गए. नाले के पास शाम के वक्त खेलते समय अजय अहिरवार (5 साल) नाले के किनारे पर फिसल गया उसी दौरान अजय को बचाने के लिए राज्यपाल ( 8 साल ) नाले के किनारे पहुंच गया, जिससे वह भी नाले में डूब गया.
बच्चों के नहीं लापता होने के बाद जब परिजनों ने तलाश की तो नाले के किनारे पर बच्चों के खेलने के सामान मिले, जिसके बाद नाले में दोनों की तलाश की गई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नाले से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से दोनों को पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजन ने बताया कि खेल के दौरान दोनों बच्चे नाले में गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को देर शाम पटेरा लाया गया था, जहां जांच करने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.