ETV Bharat / state

हादसों भरा रविवार: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत

दमोह और छिंदवाड़ा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. दमोह में बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर मौत हुई. वहीं छिंदवाड़ा में ट्रक और टवेरा की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई.

Damoh Road Accident
दमोह सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 1:01 PM IST

दमोह/छिन्दवाड़ा। तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन लोगों की जानें जा रही हैं. रविवार को भी यही हुआ दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दमोह की है, वहीं दूसरी छिंदवाड़ा घटना में घटी. रविवार का दिन हादसों भरा रहा.

पहली घटनाः आमने सामने से हुई बाइक की भिड़ंत
तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के समीप ग्राम लकलाका के (road accident in damoh) पास शनिवार देर रात करीब 9:30 बजे लकलका के पास आमने-सामने दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें रामलाल (20) निवासी अथाई, राजेंद्र (28) निवासी हिनौती और तीरथ (25) निवासी सुहेला की (three died in damoh road accident) मौत हुई है. वहीं डेलन लोधी (32) निवासी सुहेला को जबलपुर रेफर किया है. पप्पू (30) निवासी अथाई की हालत गंभीर बनी है.

बाइक से देवरी जा रहे थे तीनों
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. वेदांत तिवारी ने दोनों गंभीर घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि डेलन की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक (bikes collision in damoh) पर तीनों सवार होकर बिजोरी से देवरी जा रहे थे. लकलका धान खरीदी केंद्र से वापस सुहेला लौट रहे थे. जिनमें बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत तथा एक की हालत गंभीर बनी हुई है

मौत का मांझा! उज्जैन में चाइना डोर से युवती का कटा गला, देवास में पतंगबाजी ने ली युवक की जान

घटना की जानकारी लगते ही इमलिया चौकी प्रभारी आर.डी. राय व आरक्षक दीपक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल ही घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां तीन युवकों की मौत हो जाने पर मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है. जिनकी सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जायेंगे.

दूसरी घटनाः छिन्दवाड़ा में चार लोगों की मौत
छिंदवाड़ा में (road accident in chhindwara) रविवार तड़के लगभग 2:30 बजे पांढुर्णा तहसील के तिगांव मोहिघाट पर ट्रक और टवेरा की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर वापस नागपुर (4 died in chhindwara road accident) जा रहे थे. तभी ट्रक और टवेरा की भिड़ंत हो गई. इस दौरान बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार यादव (56), महेश पुत्र हरीदास नंदनवार (29), प्रमोद दशरथ (20), अर्चना गणेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

दमोह/छिन्दवाड़ा। तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन लोगों की जानें जा रही हैं. रविवार को भी यही हुआ दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दमोह की है, वहीं दूसरी छिंदवाड़ा घटना में घटी. रविवार का दिन हादसों भरा रहा.

पहली घटनाः आमने सामने से हुई बाइक की भिड़ंत
तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के समीप ग्राम लकलाका के (road accident in damoh) पास शनिवार देर रात करीब 9:30 बजे लकलका के पास आमने-सामने दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें रामलाल (20) निवासी अथाई, राजेंद्र (28) निवासी हिनौती और तीरथ (25) निवासी सुहेला की (three died in damoh road accident) मौत हुई है. वहीं डेलन लोधी (32) निवासी सुहेला को जबलपुर रेफर किया है. पप्पू (30) निवासी अथाई की हालत गंभीर बनी है.

बाइक से देवरी जा रहे थे तीनों
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. वेदांत तिवारी ने दोनों गंभीर घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि डेलन की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक (bikes collision in damoh) पर तीनों सवार होकर बिजोरी से देवरी जा रहे थे. लकलका धान खरीदी केंद्र से वापस सुहेला लौट रहे थे. जिनमें बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत तथा एक की हालत गंभीर बनी हुई है

मौत का मांझा! उज्जैन में चाइना डोर से युवती का कटा गला, देवास में पतंगबाजी ने ली युवक की जान

घटना की जानकारी लगते ही इमलिया चौकी प्रभारी आर.डी. राय व आरक्षक दीपक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल ही घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां तीन युवकों की मौत हो जाने पर मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है. जिनकी सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जायेंगे.

दूसरी घटनाः छिन्दवाड़ा में चार लोगों की मौत
छिंदवाड़ा में (road accident in chhindwara) रविवार तड़के लगभग 2:30 बजे पांढुर्णा तहसील के तिगांव मोहिघाट पर ट्रक और टवेरा की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सभी राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर वापस नागपुर (4 died in chhindwara road accident) जा रहे थे. तभी ट्रक और टवेरा की भिड़ंत हो गई. इस दौरान बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार यादव (56), महेश पुत्र हरीदास नंदनवार (29), प्रमोद दशरथ (20), अर्चना गणेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.