दमोह। चेक पेमेंट और ऑनलाइन के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दमोह पुलिस ने झांसी से दो शातिर ठग फैजान और यश को गिरफ्तार किया है, जो शहर के कई व्यापारियों को ठगी का शिकार बना चुके थे. इतना ही नहीं आरोपी दूसरे शहरों में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
दमोह के हॉर्डवेयर शॉप अंकुर सेल्स के संचालक गोपाल राय को ठगों ने शातिराना तरीके से चूना लगाया था. वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश शहर की एक हॉर्डवेयर दुकान पर ग्राहक बनकर गए थे. सरिया लेने के बाद उन्होंने भुगतान चैक से किया. साढ़े छह लाख का चैक लेकर दुकानदार जब बैंक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि जो चेक उसे दिया गया था वो अकॉउंट खाली था, ज्यादा जानकारी निकालने पर पता चला कि कुछ दिन पहले ही अकॉउंट ओपन हुआ था.
पीड़ित ने इसकी शिकायत दमोह पुलिस से की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने दोनों ठगों को उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूंछताछ में पता चला कि ठगी का सरिया तहसील रहली के किसी खेत में छुपाया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना कि जानकारी देते हुए दमोह एसपी ने कहा कि इन ठगों ने दूसरे प्रदेशों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूंछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.