दमोह। चुनावी मौसम में बीजेपी के सांसद प्रहलाद पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 127A का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.मामला दर्ज होने के बाद सांसद प्रहलाद पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक प्रहलाद पटेल जल्द ही एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर अपनी बात रखेंगे.
बता दें कि प्रहलाद पटेल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को एक 'प्रतिवेदन' नामक पुस्तक बांटी थी. किताब में किसी भी प्रकार से ना तो प्रकाशक का नाम खिला हुआ था और न ही किताब का रेट प्रिंट था. इस बात की शिकायत मिले पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
मामले की जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि खिताब पर इस प्रकार कि जानकारी प्रिंट न होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 127A का उल्लंघन है. जिसके तहत सांसद प्रहलाद पटेल पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने एक बार फिर से दमोह लोकसभा सीट से प्रहलाद पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज होना पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है.