दमोह। दमोह जिला मुख्यालय के अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर जिले के लोगों से चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.
जिला अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर सबसे पहले देश के 20 अमर जवान शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीपों का प्रज्वलन किया. इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. लोगों से इस तरह की शपथ का पालन करने की अपील भी की गई. चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर 'स्वदेशी बचाओ विदेशी भगाओ' के नारे लगाए गए.
बता दें कि बीते सोमवार को गलवान में हुई झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर कंटीले तारों से हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के प्रति नाराजगी है. लोग जगह-जगह विरोध कर रहे हैं और चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.