ETV Bharat / state

स्वदेशी जागरण मंच ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - burnt effigy of Chinese President

गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद स्वदेशी जागरण मंच ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील शपथ ली. पढ़िए पूरी खबर...

Swadeshi Jagran Manch burnt effigy of Chinese President
स्वदेशी जागरण मंच ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:04 AM IST

दमोह। दमोह जिला मुख्यालय के अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर जिले के लोगों से चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

Swadeshi Jagran Manch burnt effigy of Chinese President
चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

जिला अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर सबसे पहले देश के 20 अमर जवान शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीपों का प्रज्वलन किया. इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. लोगों से इस तरह की शपथ का पालन करने की अपील भी की गई. चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर 'स्वदेशी बचाओ विदेशी भगाओ' के नारे लगाए गए.

बता दें कि बीते सोमवार को गलवान में हुई झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर कंटीले तारों से हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के प्रति नाराजगी है. लोग जगह-जगह विरोध कर रहे हैं और चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.

दमोह। दमोह जिला मुख्यालय के अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर जिले के लोगों से चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

Swadeshi Jagran Manch burnt effigy of Chinese President
चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

जिला अस्पताल चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर सबसे पहले देश के 20 अमर जवान शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीपों का प्रज्वलन किया. इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली. लोगों से इस तरह की शपथ का पालन करने की अपील भी की गई. चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर 'स्वदेशी बचाओ विदेशी भगाओ' के नारे लगाए गए.

बता दें कि बीते सोमवार को गलवान में हुई झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर कंटीले तारों से हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के प्रति नाराजगी है. लोग जगह-जगह विरोध कर रहे हैं और चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.