दमोह। शहर के एक स्कूल की छात्रा ने अपना जन्मदिन कोरोना योद्धाओं के बीच जाकर मनाया. दमोह के ओजस्विनी स्कूल में पढ़ने वाली वैशाली कुशवाहा ने अपने जन्मदिन को कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों के बीच जाकर मनाने की जिद की अपनी मां से. जिसके बाद मां ने अपनी बेटी का जन्मदिन पुलिसवालों की मौजूदगी में मनाया.
वैशाली ने अपनी मां के साथ नगर के चौराहे पर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं के बीच उसे ले जाकर जन्मदिन सेलिब्रेट कराया. पुलिसकर्मियों ने भी इस दौरान कोतवाली परिसर में हैप्पी बर्थडे टूयू गीत गाकर स्कूली छात्रा के इस साहस को सलाम किया.
कोरोना संक्रमण के समय जहां लोग खुशियों के पल बिताने के लिए अपनों के बीच नहीं पहुंच पा रहे, तो ऐसे में इस स्कूल छात्रा ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए अपना जन्मदिन मनाने का जो अनोखा कार्य किया है, वह निश्चित ही कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही स्कूली छात्रा के साहस को भी दर्शाता है.