दमोह। देश में लॉकडाउन 2.0 शुरु हो चुका है जो तीन मई तक रहेगा. इस दौरान लोग सिर्फ जरुरी चीजों के लिए बाहर निकलकर सामान ले सकते हैं. उसमें भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. लेकिन दमोह में राशन वितरण के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए और राशन लेने के लिए लाइन तोड़ते नजर आए.
पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की लेकिन राशन लेने के लिए महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस को तोड़ा और राशन के लिए लाइन तोड़ती नजर आई.