दमोह। हिंडोरिया पुलिस ने पांच दिन पहले हुए संदिग्ध हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, मृतक की भाभी ने ही प्रेम प्रसंग उजागर करने पर प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक की भाभी का आरोपी महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी उसके देवर को लग गई और उसने अपने भाई को बता दिया. जिसके चलते उसका भाई उसकी भाभी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे नाराज भाभी ने देवर के हत्या की साजिश रची और प्रेमी ने युवक की हत्या कर दी.
5 दिन पहले मृतक की लाश मिली थी, जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी, जिसमें संदेह के आधार पर मृतक की भाभी से पूछताछ की गई, जिससे मौत का खुलासा हो गया.