दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अल्प प्रवास के लिए दमोह पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से बातचीत करने के दौरान दमोह के उन 4 डॉक्टरों की तारीफ की. जिन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए अपना घर बार छोड़कर अस्पताल को ही अपना घर बना लिया है. प्रहलाद पटेल ने लोगों से इस समय धीरज रखने और शासन के नियमों का पालन करने की अपील भी की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनको जानकारी लगी है कि दमोह के चार डॉक्टरों ने दमोह जिला अस्पताल को ही बीते कई दिनों से अपना घर बना लिया है. वो डॉक्टर अपना घर बार छोड़कर केवल लोगों की सेवा में लगे हैं. ये डॉक्टर दमोह के असली हीरो हैं. अभिनंदन शब्द भी उनके लिए छोटा है. उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है और उन आदेशों का पालन करके ही हम अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं.
प्रहलाद पटेल कुछ समय के लिए अपने बंगले पर रुके. जहां उन्होंने लोगों से बातचीत करके दमोह जिले की स्थितियों को बारे में जानकारी ली.उन्होंने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. लॉकडाउन बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन का समय बढ़ाया जाता है, तो ये निर्णय हमारी सुरक्षा के लिए ही रहेगा.