दमोह। जिले में अवैध शराब की बिक्री का धंधा लॉकडाउन के दिनों में जोरों पर है. ऐसे में आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी का दावा तो करता रहा है लेकिन कामयाब नहीं हुआ. इस तरह का ही मामला रहा अवैध शराब की बिक्री के साथ. कच्ची शराब का निर्माण करना एवं उसका विक्रय करने के मामलों में थोड़ी शराब पकड़कर आबकारी विभाग ने वाहवाही लूटी. लेकिन दमोह की कोतवाली पुलिस ने इतना बड़ा जखीरा पकड़ा है जो आबकारी विभाग के मुखबिर तंत्र और कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जब यहां पर छापा मारा तो पुलिस को यहां से करीब 200 लीटर कच्ची शराब का जखीरा मिली. वहीं पुलिस ने 3 लोगों को मौका से गिरफ्तार भी किया है. जो इस तरह की शराब का निर्माण कर रहे थे. 3 लोगों से पूछताछ के बाद और भी लोगों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है. कोतवाली पुलिस का ये काम आबकारी विभाग के उस दावे को मुंह चिढ़ा रहा है.
कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण किया जाना और फिर लॉकडाउन का फायदा उठाकर उसका विक्रय किया जाना, निश्चित ही अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों की हिम्मत पर और उनको शह देने वालों की पोल भी इस कार्रवाई के बाद खुलने की उम्मीद की जा रही है.