ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र फेल - Liquor smuggling in lockdown

दमोह कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर करीब 200 लीटर कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा है और मामले में 3 लोगों को मौका से गिरफ्तार भी किया है.

Damoh police caught deshi liquor
कच्ची शराब का जखीरा
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:31 PM IST

दमोह। जिले में अवैध शराब की बिक्री का धंधा लॉकडाउन के दिनों में जोरों पर है. ऐसे में आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी का दावा तो करता रहा है लेकिन कामयाब नहीं हुआ. इस तरह का ही मामला रहा अवैध शराब की बिक्री के साथ. कच्ची शराब का निर्माण करना एवं उसका विक्रय करने के मामलों में थोड़ी शराब पकड़कर आबकारी विभाग ने वाहवाही लूटी. लेकिन दमोह की कोतवाली पुलिस ने इतना बड़ा जखीरा पकड़ा है जो आबकारी विभाग के मुखबिर तंत्र और कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कच्ची शराब का जखीरा
दमोह की कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि दमोह जिला मुख्यालय पर उद्योग विभाग के पीछे पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में महुआ लोहान के साथ कच्ची शराब का जखीरा इकट्ठा किया गया है. लॉकडाउन के दिनों में शराब की बिक्री नहीं होने से कच्ची शराब की मांग बढ़ गई थी. ऐसे में कुछ लोग इस शराब का निर्माण करने में लगे थे और उनके पास बड़ी मात्रा में शराब भी एकत्रित हो गई थी.

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जब यहां पर छापा मारा तो पुलिस को यहां से करीब 200 लीटर कच्ची शराब का जखीरा मिली. वहीं पुलिस ने 3 लोगों को मौका से गिरफ्तार भी किया है. जो इस तरह की शराब का निर्माण कर रहे थे. 3 लोगों से पूछताछ के बाद और भी लोगों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है. कोतवाली पुलिस का ये काम आबकारी विभाग के उस दावे को मुंह चिढ़ा रहा है.

कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण किया जाना और फिर लॉकडाउन का फायदा उठाकर उसका विक्रय किया जाना, निश्चित ही अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों की हिम्मत पर और उनको शह देने वालों की पोल भी इस कार्रवाई के बाद खुलने की उम्मीद की जा रही है.

दमोह। जिले में अवैध शराब की बिक्री का धंधा लॉकडाउन के दिनों में जोरों पर है. ऐसे में आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी का दावा तो करता रहा है लेकिन कामयाब नहीं हुआ. इस तरह का ही मामला रहा अवैध शराब की बिक्री के साथ. कच्ची शराब का निर्माण करना एवं उसका विक्रय करने के मामलों में थोड़ी शराब पकड़कर आबकारी विभाग ने वाहवाही लूटी. लेकिन दमोह की कोतवाली पुलिस ने इतना बड़ा जखीरा पकड़ा है जो आबकारी विभाग के मुखबिर तंत्र और कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कच्ची शराब का जखीरा
दमोह की कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि दमोह जिला मुख्यालय पर उद्योग विभाग के पीछे पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में महुआ लोहान के साथ कच्ची शराब का जखीरा इकट्ठा किया गया है. लॉकडाउन के दिनों में शराब की बिक्री नहीं होने से कच्ची शराब की मांग बढ़ गई थी. ऐसे में कुछ लोग इस शराब का निर्माण करने में लगे थे और उनके पास बड़ी मात्रा में शराब भी एकत्रित हो गई थी.

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जब यहां पर छापा मारा तो पुलिस को यहां से करीब 200 लीटर कच्ची शराब का जखीरा मिली. वहीं पुलिस ने 3 लोगों को मौका से गिरफ्तार भी किया है. जो इस तरह की शराब का निर्माण कर रहे थे. 3 लोगों से पूछताछ के बाद और भी लोगों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है. कोतवाली पुलिस का ये काम आबकारी विभाग के उस दावे को मुंह चिढ़ा रहा है.

कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण किया जाना और फिर लॉकडाउन का फायदा उठाकर उसका विक्रय किया जाना, निश्चित ही अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों की हिम्मत पर और उनको शह देने वालों की पोल भी इस कार्रवाई के बाद खुलने की उम्मीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.