दमोह। पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी गोविंद सिंह को पकड़ लिया है. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह ने मध्य प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी, साथ ही पुलिस महानिदेशक को 15 दिन के अंदर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा सहित पेश होने के आदेश दिए थे.
इसके अतिरिक्त रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के भी आदेश कोर्ट ने दिए थे. कोर्ट के आदेश के बाद एसटीएफ के एडीजीपी विपिन महेश्वरी दमोह पहुंचे. उन्होंने हटा एडीजे आरपी सोनकर से 40 मिनट तक गुप्त वार्तालाप की.
देवेंद्र हत्याकांड: विधायक पति की फरारी पर शिवराज सरकार को 'सुप्रीम' फटकार
गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए बने 27 दल
एसटीएफ ने आरोपी गोविंद सिंह परिहार को पकड़ने के लिए 27 दल गठन किया था. अकेली दमोह पुलिस ने करीब 15 दलों का गठन किया था. पुलिस ने विभिन्न संभावित जगहों पर छापामार कार्रवाई की.
26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इस केस की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी. जिसमें दमोह एसपी और डीजीपी को स्वयं अपने शपथ पत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होना है. इसके अलावा वह गोविंद सिंह परिहार को पकड़ने के संबंध में की गई, अब तक की कार्रवाई से कोर्ट को अवगत कराएंगे.
दो बार बढ़ी इनाम की राशि
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोविंद सिंह परिहार पर हत्याकांड के तत्काल बाद 25,000 की इनाम राशि सागर आईजी ने रखी थी. लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने केस को री-इन्वेस्टिगेट करने के निर्देश दिए. जिसके बाद यह राशि विद्ड्रा कर ली गई. इसके बाद इनाम की राशि मात्र 10,000 रह गई थी. एडीजे कोर्ट ने गोविंद सिंह को दोबारा अभियुक्त बनाए जाने के बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 20,000 कर दी गई. वहीं सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद इस राशि को बढ़ाकर अब 30,000 कर दिया गया है.
2019 में हुई थी देवेंद्र चौरसिया की हत्या
कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या 2019 में हुई थी. यहां तीन से चार कारों में लोग भरकर आए बदमाशों ने कांग्रेस लीडर देवेंद्र चौरसिया को मौत के घाट उतार दिया था. इस हत्याकांड में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार और उनके देवर का नाम भी सामने आया था. कौशलेंद्र उर्फ चंदू और उसका भतीजा गोलू सिंह जेल में बंद हैं. लेकिन गोविंद परिहार फरार चल रहे थे. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सरकार को फटकार लगाई थी. आज गोविंद सिंह परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.