दमोह। पुलिस का नाम सुनते ही जहन में एक नाकारात्मक छवि दिमाग में आती है. लेकिन तस्वीरों में दिख रहा यह नजारा बिल्कुल इसके उलट है. पुलिस की वर्दी पहने स्कूली बच्चों को शिक्षा दे रहे यह शख्स दमोह जिले के कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक बीएस ठाकुर है. जो डयूटी से समय निकालकर हर दिन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं.
बीएस ठाकुर का शिक्षा और बच्चों से ऐसा लगाव है कि वह अपनी व्यस्त डूयटी में से भी समय निकालकर नियमित रुप से बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच जाते हैं. खास बात यह है कि बच्चें अब थानेदार साहब का इंतजार करते है, कि कब वो आए और उन्हें पढ़ाएं. स्कूली छात्रों का कहना है कि थानेदार उन्हें किताबी ज्ञान के साथ- साथ जनरल नॉलेज और कानून से संबंधित जानकारियां भी देते हैं. जो उनका ज्ञान वर्धन करती है.
शिक्षा के प्रति बीएस ठाकुर की इस लगाव की वजह थोड़ी पुरानी है. बीएस ठाकुर बताते है कि पुलिस में भर्ती होने से पहले वह एक शिक्षक थे. इसलिए जो भी ज्ञान उनके पास है वह बच्चों को देना चाहते हैं. बीएस ठाकुर उनके थाना क्षेत्र के 10-12 स्कूलों में क्लास बच्चों को पढ़ाने जाते रहते है. जिस स्कूल के पास से गुजरते है, वहां बच्चों की क्लास लेने पहुंच जाते है. उनका कहना है कि वर्तमान में बढ़ रहे अपराध की जानकारी बच्चों को होना बहुत जरुरी है.
वाकई थानेदार साहब की बच्चों को पढ़ाने की यह पहल सराहनीय है. समाज मे लगातार बढ़ते अपराधों और व्यस्ततम दौर में जहां आज के पुलिस अफसर तनाव में रहते हुए अपने ही विभाग के कार्य नही निपटा पाते. ऐसे में उपनिरीक्षक बीएस ठाकुर की बच्चं को पढ़ाने की यह पहल लोगों के लिए किसी प्ररेणा से कम नहीं है.