दमोह। शहर में करीब 14 दिन पूर्व हुई 40 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपी को पथरिया पुलिस की सक्रियता के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है. पथरिया तहसील के वार्ड क्रमांक 14 में 20 फरवरी को एक महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया था. उस दिन से पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई थी. जिसमें सफलता हासिल हुई.
पुलिस ने जब जानकारी निकाली तो मृतिका के पुत्र ने अपने बयान में बताया की एक गनपत नाम का व्यक्ति आए दिन मेरी मां को अपने साथ ले जाता था और शव मिलने के दो दिन पहले भी वह मेरी मां को अपने साथ लेकर गया था. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार गनपत को खोज रही थी, लेकिन वह फरार हो गया. जिससे पुलिस का शक और भी गहरा गया. पुलिस द्वारा लगातार गनपत को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश की जा रही थी और आखिरकार 5 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पथरिया में ही जगदीश शाला के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने जुर्म करना स्वीकार किया है. आरोपी गनपत पर धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
40 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
महिला का साथी ही निकला कातिल
मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि मृतिका के साथी ने ही उसकी हत्या की थी. वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. जिसे अब गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.