दमोह। आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर सेस बढ़ाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने भी वैट और सेस बढ़ा दिया. जिसकी वजह से प्रदेश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ गई है. पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद दमोह की जनता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों जनता को लूटने में लगी हुई हैं. बता दें कि यहां पेट्रोल की कीमत में 4 रु 48 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
जिला मुख्यालय पर सुबह से पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले लोग उस समय हैरान हो गए, जब पेट्रोल के दामों में उन्होंने 4 रुपए से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी. पेट्रोल भरवाने आए लोगों का कहना था कि कल पेट्रोल का दाम कुछ और था और आज कुछ और है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी से जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.
लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने सेस लगाकर पेट्रोलियम पदार्थों पर महंगाई बढ़ाई थी, तो राज्य सरकार को अभी कुछ दिन इस पर अंकुश लगाना था. ऐसा नहीं होने से जनता पर दोहरी मार पड़ने लगी है. कई लोगों ने केंद्र और राज्य सरकारों पर लोगों को लूटने का आरोप लगाया.