दमोह। जिले के जबेरा तहसील में दुर्गात्सव व दशहरे के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक के साथ गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र गौतम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणेशोत्सव व दुर्गात्सव समिति पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर आगामी दुर्गात्सव व दशहरा के पर्व को उत्साह के साथ मनाने के आवश्यक सुझाव मांगे. जिसमें कांग्रेसी नेता और सांसद प्रतिनिधि सहित लोगों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने, मीट मार्केट तालाब मोड़ से हटाने के लिए, नियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने, प्रमुख देवस्थान नरसिंह दिवाले से खेरमाता तक पुलिस गश्त करने के सुझाव दिए.
वही थानाप्रभारी श्रीगौतम ने समस्त आयोजन समितियों को शासन के दिशानिर्देशों से अवगत कराया व साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की. इस बैठक के दौरान ही गणेशोत्सव में अनुशासित होकर अच्छा कार्य करने वाली समितियों,बाढ़ में बहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने वाले लोग, ग्राम रक्षा समिति सदस्य , पुलिस कर्मियों , जीवदया में गौसेवा करने वाले उत्साही युवाओ का सम्मान पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों द्वारा मंच के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर किया गया.