दमोह। पथरिया विधायक रामबाई गोविंद सिंह ने कोरोना काल में संविदाकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था. उन्होंने सीएम से संविदाकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ड्यूटी के दौरान मरने पर मृत परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की पत्र के माध्यम से बात रखी थी. विधायक के आग्रह पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी. इस पर विधायक ने सीएम को धन्यवाद दिया.
विधायक ने किया सीएम से आग्रह
बता दें कि पथरिया विधायक रामबाई गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं/विभागों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं उन सभी वर्गों के कर्मचारी जो शासकीय कर्मचारी से अलग होते हुए भी शासन को कोरोना संकट के समय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले परिवारों को 5 लाख की सहायता राशि देने का आग्रह किया.
Corona Curfew: जानिए एमपी के किन-किन जिलों में कब रहेगा कोरोना कर्फ्यू ?
पथरिया विधायक रामबाई गोविंद सिंह के आग्रह पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से मरने वाले परिवारों को 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति देने की भी बात की है. सीएम की घोषणा के बाद विधायक रामबाई ने सीएम को धन्यवाद किया. उन्होंने सीएम से निवेदन भी किया कि इस योजना को एक अप्रैल 2020 से लागू किया जाए. ताकि सभी परिवारों को इसका लाभ मिल सेक. जबकि इस योजना को एक मार्च 2021 से लागू किया जा रहा है.