ETV Bharat / state

MP Damoh Ram Temple : हजार वर्ष प्राचीन नागा साधुओं का श्रीराम मंदिर उपेक्षा का शिकार, जमीन पर भूमाफिया की नजर

दमोह जिले के गौरव और वैभवशाली इतिहास को कम ही लोग जानते हैं. शहर के बीचोंबीच फुटेरा मोहल्ला में स्थित नागा संप्रदाय की संपदा अब बिखरने लगी है. यहां भगवान राम की 1000 वर्ष प्राचीन प्रतिमा विराजमान है. मंदिर जीर्ण- शीर्ण होता जा रहा है. यहां बनी हाथी सार भी टूटने लगी है. देखरेख के नाम पर मंदिर ट्रस्ट केवल पैसे बंटोरने में लगा है. मंदिर की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया की नजर है. (MP Damoh Ram Temple) (Thousand year old temple) (Damoh Naga sadhu temple) (Mafia eyes on the ground)

MP Damoh Ram Temple
हजार वर्ष प्राचीन नागा साधुओं का मंदिर उपेक्षा का शिकार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 2:10 PM IST

दमोह। एक समय इस मंदिर की अलग ही रौनक थी. चारों तरफ पत्थर से बनाए हुए परकोटे थे और बीचोंबीच भगवान राम जानकी और लक्ष्मण जी मंदिर में विराजमान थे. मंदिर के ठीक सामने अनाज का भंडार गृह था, जो अब टूट चुका है. मंदिर के बाई तरफ एक विशाल हाथी सार थी. उसके आगे लकड़ी का एक विशाल नक्काशी दार दरवाजा लगा हुआ है. उसी दरवाजे से हाथी अंदर प्रवेश किया करते थे. इसीलिए उसका नाम हाथी दरवाजा पड़ा. इस नक्काशीदार दरवाजे में कई किलो वजन के पीतल के फूल लगे हुए हैं.

हजार वर्ष प्राचीन नागा साधुओं का मंदिर उपेक्षा का शिकार

पांच समाधियां वर्षों पुरानी : मंदिर की मंदिर के पीछे पांच नागा साधुओं की समाधि हैं. उसी से लगी हुई एक विशाल बावड़ी है. खाली जमीन पर बगीचा है. करीब 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परकोटे की कई दीवारें गिर चुकी हैं. मंदिर के दाएं तरफ एक अखाड़ा बना हुआ है. जिसमें नागा साधु रियाज किया करते थे. अखाड़े के बाहर सिंदूर से रंगे हुए लकड़ी के दो मुगदर रखे हुए हैं. यहां पर एक पानी की हौदी भी बनी हुई है, जो एक ही पत्थर को काटकर बनाई गई है.

कुंभ से आते थे नागा साधु : 12 वीं सदी में जब इस धर्म क्षेत्र का निर्माण किया गया था, तब नागा साधु यहीं पर रुका करते थे. कुंभ से आने जाने वाले नागा साधुओं के लिए यह स्थान आरामगाह था. कई साधु तो ऐसे भी हुए हैं जिनकी यह कर्मभूमि भी बना और यहीं पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. मंदिर में रखी हुई भगवान राम की प्रतिमा काले पत्थर पर बनाई गई है. आंखें बहुत ही मनोहारी और मुख शांत व प्रसन्नचित्त मुद्रा में है. एक हाथ में धनुष बाण है तो दूसरा हाथ खुला हुआ है. जब आरंभ में मंदिर का निर्माण किया गया तब केवल प्रभु राम की ही प्रतिमा थी. उसके बाद कालांतर में माता जानकी और लक्ष्मण जी को भी विराजमान कर दिया गया. मंदिर निर्माण की समय भगवान को शुद्ध घी के पकवानों का भोग लगता था. हजार बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. आज भी भगवान को गाय के घी से बने पकवानों का ही भोग लगाया जाता है.

मंदिर की जमीन पर कब्जा : यहां के आचार्य पंडित मोहन तिवारी बताते हैं कि जब नागा साधु यहां पर आकर रुका करते थे, तब यहां की छटा देखते ही बनती थी. नागा साधुओं के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी. व्यायामशाला में ही धन का भंडार गृह था. जिसमें नागा साधु अपना धन रखा करते थे. यहां पर बाबा लक्ष्मण दास, बाबा मनोहर दास तथा भगवान दास बाबा की समाधि बनी है. दो अन्य साधुओं की समाधि करीब 700 वर्ष प्राचीन बताई जाती हैं. मंदिर की ग्राम करैया झागरी में करीब 350 एकड़ जमीन है. जिस पर लोगों ने कब्जा कर लिया है.

Amarkantak Rang Mahala temple 40 साल बाद फिर शुरू होगी पूजा, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मांगी थी अनुमति, कोर्ट ने दिया आदेश

जमीन पर माफिया की नजर : जानकार बताते हैं कि दमोह हटा मार्ग पर ओवरब्रिज से उतरते हुए बाएं हाथ पर करीब 20 एकड़ का एक खाली प्लॉट है. उसमें हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है. यह जमीन भी नागा साधुओं की है, लेकिन अब यह जमीन ट्रस्ट के हाथ में पहुंच गई है. इस जमीन पर अब माफिया की नजर है क्योंकि शहर के अंदर जमीन है, इसकी इसकी कीमत करोड़ों में है. (MP Damoh Ram Temple) (Thousand year old temple) (Damoh Naga sadhu temple) (Mafia eyes on the ground)

दमोह। एक समय इस मंदिर की अलग ही रौनक थी. चारों तरफ पत्थर से बनाए हुए परकोटे थे और बीचोंबीच भगवान राम जानकी और लक्ष्मण जी मंदिर में विराजमान थे. मंदिर के ठीक सामने अनाज का भंडार गृह था, जो अब टूट चुका है. मंदिर के बाई तरफ एक विशाल हाथी सार थी. उसके आगे लकड़ी का एक विशाल नक्काशी दार दरवाजा लगा हुआ है. उसी दरवाजे से हाथी अंदर प्रवेश किया करते थे. इसीलिए उसका नाम हाथी दरवाजा पड़ा. इस नक्काशीदार दरवाजे में कई किलो वजन के पीतल के फूल लगे हुए हैं.

हजार वर्ष प्राचीन नागा साधुओं का मंदिर उपेक्षा का शिकार

पांच समाधियां वर्षों पुरानी : मंदिर की मंदिर के पीछे पांच नागा साधुओं की समाधि हैं. उसी से लगी हुई एक विशाल बावड़ी है. खाली जमीन पर बगीचा है. करीब 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परकोटे की कई दीवारें गिर चुकी हैं. मंदिर के दाएं तरफ एक अखाड़ा बना हुआ है. जिसमें नागा साधु रियाज किया करते थे. अखाड़े के बाहर सिंदूर से रंगे हुए लकड़ी के दो मुगदर रखे हुए हैं. यहां पर एक पानी की हौदी भी बनी हुई है, जो एक ही पत्थर को काटकर बनाई गई है.

कुंभ से आते थे नागा साधु : 12 वीं सदी में जब इस धर्म क्षेत्र का निर्माण किया गया था, तब नागा साधु यहीं पर रुका करते थे. कुंभ से आने जाने वाले नागा साधुओं के लिए यह स्थान आरामगाह था. कई साधु तो ऐसे भी हुए हैं जिनकी यह कर्मभूमि भी बना और यहीं पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. मंदिर में रखी हुई भगवान राम की प्रतिमा काले पत्थर पर बनाई गई है. आंखें बहुत ही मनोहारी और मुख शांत व प्रसन्नचित्त मुद्रा में है. एक हाथ में धनुष बाण है तो दूसरा हाथ खुला हुआ है. जब आरंभ में मंदिर का निर्माण किया गया तब केवल प्रभु राम की ही प्रतिमा थी. उसके बाद कालांतर में माता जानकी और लक्ष्मण जी को भी विराजमान कर दिया गया. मंदिर निर्माण की समय भगवान को शुद्ध घी के पकवानों का भोग लगता था. हजार बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है. आज भी भगवान को गाय के घी से बने पकवानों का ही भोग लगाया जाता है.

मंदिर की जमीन पर कब्जा : यहां के आचार्य पंडित मोहन तिवारी बताते हैं कि जब नागा साधु यहां पर आकर रुका करते थे, तब यहां की छटा देखते ही बनती थी. नागा साधुओं के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी. व्यायामशाला में ही धन का भंडार गृह था. जिसमें नागा साधु अपना धन रखा करते थे. यहां पर बाबा लक्ष्मण दास, बाबा मनोहर दास तथा भगवान दास बाबा की समाधि बनी है. दो अन्य साधुओं की समाधि करीब 700 वर्ष प्राचीन बताई जाती हैं. मंदिर की ग्राम करैया झागरी में करीब 350 एकड़ जमीन है. जिस पर लोगों ने कब्जा कर लिया है.

Amarkantak Rang Mahala temple 40 साल बाद फिर शुरू होगी पूजा, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मांगी थी अनुमति, कोर्ट ने दिया आदेश

जमीन पर माफिया की नजर : जानकार बताते हैं कि दमोह हटा मार्ग पर ओवरब्रिज से उतरते हुए बाएं हाथ पर करीब 20 एकड़ का एक खाली प्लॉट है. उसमें हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है. यह जमीन भी नागा साधुओं की है, लेकिन अब यह जमीन ट्रस्ट के हाथ में पहुंच गई है. इस जमीन पर अब माफिया की नजर है क्योंकि शहर के अंदर जमीन है, इसकी इसकी कीमत करोड़ों में है. (MP Damoh Ram Temple) (Thousand year old temple) (Damoh Naga sadhu temple) (Mafia eyes on the ground)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.