दमोह। फुटेरा वार्ड पांच में रहने वाले एक व्यक्ति के 16 वर्षीय बेटे द्वारा सुसाइड करने की घटना से पूरा मोहल्ला गमगीन है. बताया जाता है कि मृतक रात में दुकान से घर आया और फ्रेश होकर जब बाहर जाने लगा तो उसके माता-पिता ने रोककर कहा कि अभी आए हो, अब कहां जा रहे हो, पहले खाना खा लो. लेकिन उसने कहा कि मैं अभी आ रहा हूं और इतना कहकर घर से निकल गया. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले बेचैन हो गए. इसी बीच किसी पड़ोसी ने आकर सूचना दी कि उसका बेटे ने सुसाइड कर लिया है.
दुकानदार पर आरोप : जब परिजन और पुलिस वहां पर पहुंची तो किशोर का शव मिला. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि घर परिवार से उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी. वह गरीब परिवार से है. इसलिए मेहनत मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं. बेटा भी घंटाघर के पास एक दुकान पर काम करता था. लेकिन वह परेशान लग रहा था. पता चला है कि उसे एक दुकानदार ब्लैकमेल कर रहा था. दुकानदार का कहना था कि उसके पास कोई ऐसा वीडियो है, जिससे उसका पर्दाफाश हो सकता है. इसी बात को लेकर परेशान था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसका बेटा चोरी नहीं कर सकता. उस पर दुकानदार झूठ आरोप लगा रहा है. किस तरह का क्या वीडियो है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
अस्पताल में गांजा बेचता युवक पकड़ा : दमोह जिला अस्पताल में गांजा बेचने के लिए लाए हुए एक युवक को गार्ड ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने स्वीकार किया कि वह गांजा बेचने के लिए लाया था. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को वह गांजा फूंकते हुए पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके जेब से गांजे की कुछ पुड़ियां बरामद की गईं. व्यक्ति ने अपना नाम केशव नागर बताया. उसने बताया कि वह कहीं से गांजा खरीद कर लाता है. उनकी छोटी पुड़िया बनाता है और लोगों को 25-30 रुपए में बेचता है. इसके बाद गार्ड ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
करंट लगने से तेंदुए की मौत : दमोह जिले के कुम्हारी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खबरिया बीट के ग्राम बमनी ग्राम में हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट कर गिर गया. इससे वहां पर विचरण कर रही एक गाय उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर शिकार और पानी की तलाश में भटक कर बमनी पहुंचा तेंदुआ उसी जगह पहुंच गया जहां पर गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. शिकार को सामने देख तेंदुआ जैसे ही गाय की ओर लपका वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी वहीं पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने वहां पर तेंदुए और गाय को मरा हुआ देखा तो घटना की सूचना तुरंत ही वन विभाग को दी.