ETV Bharat / state

मालगाड़ी से गांजे की तस्करी, पथरिया स्टेशन पर बोगी से 10 लाख का गांजा मिला - मालगाड़ी से गांजे की तस्करी

दमोह में पथरिया स्टेशन पर एक मालगाड़ी से पुलिस को 10 लाख रुपए का गांजा (damoh goods train ganja)मिला है. अभी ये पता नहीं चला है कि गांजा ट्रेन में कैसे आया. (maalgadi mein 10 lakh ka ganja mila damoh )पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ganja in goods train
पथरिया स्टेशन पर बोगी से 10 लाख का गांजा मिला
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:27 PM IST

दमोह। तस्करों ने गांजा तस्करी का एक नया तरीका निकाला है. जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की एक बोगी से 10 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने एक बोगी से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है. 2 दिन (ganja seized in goods train in damoh) पहले ही तेजगढ़ और तेंदूखेड़ा पुलिस ने 4 लाख रुपए का गांजा एक कार से बरामद किया था. अबकी बार पुलिस ने पथरिया रेलवे स्टेशन से गांजा बरामद किया है.

मालगाड़ी की बोगी से मिला 10 लाख का गांजा

पथरिया रेलवे स्टेशन के पास FCI के गोदाम से गेंहू लोड करने के लिए रेलवे ने एक रैक लगाया था. जब बोगियों में पल्लेदार गेंहू लाद रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर पांच नंबर बोगी में रखी कुछ बोरियों पर पड़ी. उन्होंने उसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. आरपीएफ चौकी के ‌एएस‌आई अजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच करने पर पता लगा कि बोरियों में गांजा भरा हुआ है. जिसका वजन 1 क्विंटल से ज्यादा था. गांजा अवैध रूप से कहां से लाया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों का भी अभी कोई सुराग नहीं मिला है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ (patharia station ganja seize)मामला दर्ज कर गांजे को जप्त कर लिया है.

ओमिक्रोन से MP में अलर्ट, शिवराज समेत पूरी कैबिनेट उतरेगी मैदान में, प्रभारी मंत्री देंगे रिपोर्ट, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम होगा शंकर शाह के नाम पर

आरोपियों का कोई सुराग नहीं

पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजा की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है. दमोह में गांजे की तस्करी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. दमोह जिला गांजा बिक्री का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है.

दमोह। तस्करों ने गांजा तस्करी का एक नया तरीका निकाला है. जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की एक बोगी से 10 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने एक बोगी से 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा है. 2 दिन (ganja seized in goods train in damoh) पहले ही तेजगढ़ और तेंदूखेड़ा पुलिस ने 4 लाख रुपए का गांजा एक कार से बरामद किया था. अबकी बार पुलिस ने पथरिया रेलवे स्टेशन से गांजा बरामद किया है.

मालगाड़ी की बोगी से मिला 10 लाख का गांजा

पथरिया रेलवे स्टेशन के पास FCI के गोदाम से गेंहू लोड करने के लिए रेलवे ने एक रैक लगाया था. जब बोगियों में पल्लेदार गेंहू लाद रहे थे, उसी दौरान उनकी नजर पांच नंबर बोगी में रखी कुछ बोरियों पर पड़ी. उन्होंने उसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. आरपीएफ चौकी के ‌एएस‌आई अजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच करने पर पता लगा कि बोरियों में गांजा भरा हुआ है. जिसका वजन 1 क्विंटल से ज्यादा था. गांजा अवैध रूप से कहां से लाया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों का भी अभी कोई सुराग नहीं मिला है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ (patharia station ganja seize)मामला दर्ज कर गांजे को जप्त कर लिया है.

ओमिक्रोन से MP में अलर्ट, शिवराज समेत पूरी कैबिनेट उतरेगी मैदान में, प्रभारी मंत्री देंगे रिपोर्ट, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम होगा शंकर शाह के नाम पर

आरोपियों का कोई सुराग नहीं

पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजा की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है. दमोह में गांजे की तस्करी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. दमोह जिला गांजा बिक्री का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.