पन्ना/दमोह/टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ जिलों में सोमवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने ये जानकारी दी है. पन्ना में सोमवार दोपहर एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दमोह और टीकमगढ़ में तीन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई. (Accidents in MP)
कार ने कार में मारी टक्कर: पन्ना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट से आ रही एक कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. दोपहर करीब ढाई बजे हरदवई गांव के पास पहाड़ीखेड़ा-मझगवा मार्ग पर कार ने पहले एक साइकिल को टक्कर मारी और उसके बाद एक कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कार में सवार पांच लोग और साइकिल सवार शामिल हैं. एएसपी ने बताया कि कार चालक हादसे का बाद वाहन को पीछे छोड़कर आगे निकल गया. एक महिला सहित कार में सवार उत्तर प्रदेश के बांदा के निवासी थे, जबकि साइकिल सवार स्थानीय निवासी था. दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य कार में यात्रा कर रहे थे.
ट्रक ने दो मजदूरों को मारी टक्कर: दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरा पायरा के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दमोह देहात थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि दोपहर में पत्थर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि एक अन्य घटना में आज दोपहर नोहटा थाना क्षेत्र के दमोह-हथनी पिपरिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 22 और 30 वर्ष की उम्र के दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. (Accidents in MP)
Uttarkashi Bus Accident: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान
मिनी ट्रक की चपेट में आए दो लोग: वहीं टीकमगढ़ में टीकमगढ़-नौगांव मार्ग पर एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.