दमोह। 14 फरवरी को जन समस्या निवारण कार्यक्रम में नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों ने पथरिया विधायक रामबाई सिंह से नगर परिषद में नियमितीकरण करने के लिए पैसे लेने की शिकायत की थी. जिस पर रामबाई ने कर्मचारियों को रुपए लौटाने के निर्देश दिए थे. वहीं आज कर्मचारियों ने 30-30 हजार रुपए लौटा दिए हैं.
रामबाई की मौजूदगी में लौटाए गए पैसे
बता दें कि नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की एवज में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक ने संबंधित कर्मचारियों को दो दिन के अंदर पैसे लौटाने को कहा था. जिस पर आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से ली गई 30-30 हजार रुपए की राशि रामबाई की मौजूदगी में वापस की गई.
14 लोगों के लौटाए गए पैसे
रामबाई का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. उनके संज्ञान में जो मामला सामने आएंगा, उस पर तत्काल ही कार्रवाई कराएंगी. रामबाई ने कहा कि पहले भी वो ऐसे पीड़ित लोगों का पैसा वापस करा चुकी हैं और नगर परिषद में इस तरह के भ्रष्टाचार की बात जब उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था. वहीं सोमवार को करीब 14 लोगों का पैसा वापस कराया है.