ETV Bharat / state

किसानों के आंसू पोछने पहुंची विधायक रामबाई - MLA Ram Bai check hail damaged crops

पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर खेतों में पहुंच गई. उन्होंने स्वयं खेतों में जाकर फसलों की स्थिति देखी और किसानों को सर्वे कराने का आश्वासन भी दिया.

MLA Ram Bai check hail damaged crops in damoh
खेतों में विधायक रामबाई
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 6:55 PM IST

दमोह। पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से कई गांव में फसलें जमीन में बिछ गईं हैं. चना और मसूर की फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है. अब मौसम खुलने के बाद फसलों में हुआ नुकसान साफ नजर आने लगा है. ओलावृष्टि और बारिश में फसलें खराब हुई है या नहीं इसकी पुष्टि करने विधायक रामबाई खुद खेतों में पहुंच गई. उन्होंने किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी. फसलों में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच भी उन्होंने स्वयं ही की.

खेतों में विधायक रामबाई

कहां-कहां गिरे ओले

पटेरा, हटा के कुछ क्षेत्रों तथा पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में जोरदार ओले गिरे थे. ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर पर प्रशासन से सर्वे कराने तथा मुआवजा देने की मांग की थी. छोटी जोत वाले कुछ किसानों के आंसू भी इस दौरान निकल आए, जिसके बाद विधायक रामबाई सीतानगर, रानगिर, देवलाई, मढ़िया, मढ़कोलेश्वर सहित कई गांव में पहुंची और उन्होंने फसलों की बर्बादी का जायजा लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि कहीं-कहीं मसूर और बटरी की फसल की कटाई हो चुकी है. ऐसी फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं कहीं कहीं फसलें पक कर तैयार हो रही है उन फसलों में भी दाने बारिश के कारण अंदर ही सड़ कर काले पड़ रहे हैं. इसी तरह चना और गेहूं की फसल में भी नुकसान हुआ है. हवा चलने से जमीन में फसलें बिछ गई और अब सड़ने लगी हैं.

सीएम से करूंगी बात

विधायक रामबाई परिहार ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल ही एसडीएम और कलेक्टर को फसलों से संबंधित जानकारी दी. साथ ही पटवारी और ग्राम सहायक से सर्वे कराने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में चर्चा करेंगी.

दमोह। पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से कई गांव में फसलें जमीन में बिछ गईं हैं. चना और मसूर की फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है. अब मौसम खुलने के बाद फसलों में हुआ नुकसान साफ नजर आने लगा है. ओलावृष्टि और बारिश में फसलें खराब हुई है या नहीं इसकी पुष्टि करने विधायक रामबाई खुद खेतों में पहुंच गई. उन्होंने किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी. फसलों में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच भी उन्होंने स्वयं ही की.

खेतों में विधायक रामबाई

कहां-कहां गिरे ओले

पटेरा, हटा के कुछ क्षेत्रों तथा पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में जोरदार ओले गिरे थे. ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर पर प्रशासन से सर्वे कराने तथा मुआवजा देने की मांग की थी. छोटी जोत वाले कुछ किसानों के आंसू भी इस दौरान निकल आए, जिसके बाद विधायक रामबाई सीतानगर, रानगिर, देवलाई, मढ़िया, मढ़कोलेश्वर सहित कई गांव में पहुंची और उन्होंने फसलों की बर्बादी का जायजा लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि कहीं-कहीं मसूर और बटरी की फसल की कटाई हो चुकी है. ऐसी फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं कहीं कहीं फसलें पक कर तैयार हो रही है उन फसलों में भी दाने बारिश के कारण अंदर ही सड़ कर काले पड़ रहे हैं. इसी तरह चना और गेहूं की फसल में भी नुकसान हुआ है. हवा चलने से जमीन में फसलें बिछ गई और अब सड़ने लगी हैं.

सीएम से करूंगी बात

विधायक रामबाई परिहार ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल ही एसडीएम और कलेक्टर को फसलों से संबंधित जानकारी दी. साथ ही पटवारी और ग्राम सहायक से सर्वे कराने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में चर्चा करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.