ETV Bharat / state

Damoh MP News : जिन माता-पिता ने सालभर पहले दहेज देकर धूमधाम से विदा किया, अब वही उसकी जान लेने पर उतारू, जानिए क्या है मामला - दूसरी जगह शादी करने का दबाव

अमूमन शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा बहू को परेशान करने और दहेज मांगे जाने के मामले सामने आते हैं. लेकिन दमोह में कुछ इसके उलट ही हुआ है. विवाहिता को ससुराल वाले नहीं, बल्कि मायके वाले ही परेशान कर रहे हैं. अब बेटी ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. (Married daughter complain her parents) (They are ready to take her life)

Married daughter complain her parents
विवाहित बेटी ने की अपने पिता की शिकायत
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:06 PM IST

दमोह। जबलपुर चुंगी नाका पर रहने वाले साहू परिवार ने अपनी बेटी पूजा साहू की शादी करीब एक वर्ष पहले दमोह के सिविल वार्ड निवासी संतोष साहू के साथ की थी. रीति-रिवाजों के अनुसार बेटी को उसके पिता ने दहेज देकर धूमधाम से विदा कर दिया. बेटी खुशी- खुशी अपनी ससुराल में रहने लगी लेकिन जैसे ही पहली विदा पर वह मायके पहुंची तथा 20-25 दिन रहने के बाद, जब वह वापस ससुराल आई तो उसके पिता ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

विवाहित बेटी ने की अपने पिता की शिकायत

दूसरी जगह शादी करने का दबाव : पुलिस को दिए आवेदन में पूजा साहू ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और मायके वाले उसे शादी के महीने भर बाद से ही लगातार परेशान कर रहे हैं. वह उसे ससुराल से वापस मायके आने तथा दिया हुआ दहेज वापस लाकर मायके में ही रहने का दबाव बना रहे हैं. पिता का कहना है कि तुम यहां पर वापस आ जाओ, तुम्हारी किसी दूसरी जगह अच्छे लड़के से शादी कर देंगे. इस पर बेटी का कहना है कि वह अपने पति और ससुराल में रहना पसंद करती है. उसे यहां पर कोई परेशान नहीं है. वह अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन बिता रही है.

शर्मनाक ..इंदौर में नाबालिग बेटी के साथ पिता ही कर रहा था लगातार गलत काम

बेटी को ही दे रहे जान से मारने की धमकी : विवाहित बेटी का आरोप है कि उसे मायके वाले लगातार परेशान कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से तो मामला इस कदर बढ़ गया कि पिता ने वापस न आने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. बेटी का आरोप है कि उसे पिता और मायके वालों के चंगुल से बचाया जाए. कहीं ऐसा न हो कि उसके पिता और परिजन मिलकर उसकी हत्या कर दें. पुलिस ने उसे सुरक्षा का भरोसा और परिजनों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में सुषमा श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Married daughter complain her parents) (They are ready to take her life)

दमोह। जबलपुर चुंगी नाका पर रहने वाले साहू परिवार ने अपनी बेटी पूजा साहू की शादी करीब एक वर्ष पहले दमोह के सिविल वार्ड निवासी संतोष साहू के साथ की थी. रीति-रिवाजों के अनुसार बेटी को उसके पिता ने दहेज देकर धूमधाम से विदा कर दिया. बेटी खुशी- खुशी अपनी ससुराल में रहने लगी लेकिन जैसे ही पहली विदा पर वह मायके पहुंची तथा 20-25 दिन रहने के बाद, जब वह वापस ससुराल आई तो उसके पिता ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

विवाहित बेटी ने की अपने पिता की शिकायत

दूसरी जगह शादी करने का दबाव : पुलिस को दिए आवेदन में पूजा साहू ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और मायके वाले उसे शादी के महीने भर बाद से ही लगातार परेशान कर रहे हैं. वह उसे ससुराल से वापस मायके आने तथा दिया हुआ दहेज वापस लाकर मायके में ही रहने का दबाव बना रहे हैं. पिता का कहना है कि तुम यहां पर वापस आ जाओ, तुम्हारी किसी दूसरी जगह अच्छे लड़के से शादी कर देंगे. इस पर बेटी का कहना है कि वह अपने पति और ससुराल में रहना पसंद करती है. उसे यहां पर कोई परेशान नहीं है. वह अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन बिता रही है.

शर्मनाक ..इंदौर में नाबालिग बेटी के साथ पिता ही कर रहा था लगातार गलत काम

बेटी को ही दे रहे जान से मारने की धमकी : विवाहित बेटी का आरोप है कि उसे मायके वाले लगातार परेशान कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से तो मामला इस कदर बढ़ गया कि पिता ने वापस न आने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. बेटी का आरोप है कि उसे पिता और मायके वालों के चंगुल से बचाया जाए. कहीं ऐसा न हो कि उसके पिता और परिजन मिलकर उसकी हत्या कर दें. पुलिस ने उसे सुरक्षा का भरोसा और परिजनों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में सुषमा श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Married daughter complain her parents) (They are ready to take her life)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.