ETV Bharat / state

मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी - bjp lost in damoh

दमोह विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 17 हजार से अधिक वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा, हार के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए, यहीं नहीं उन्होंने सीएम से मांग की है कि मलैया को पार्टी से निष्काषित किया जाए.

malaiya-family-got-me-defeated-rahul-singh-lodhi
मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:12 AM IST

दमोह। कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हारने के बाद भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने हार का ठीकरा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ा है उन्होंने मलैया परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर दी है.

मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी

दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन से 17 हजार से अधिक मतों से करारी शिकस्त खाने वाले भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने अपनी हार का ठीकरा जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ दिया. राहुल ने चुनाव हारने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मलैया परिवार की रणनीति सफल हो गई और वह चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि जयंत मलैया 35 साल दमोह से विधायक रहे और अपना वार्ड भी नहीं जीता पाए और भी कई बड़े नेताओं के वार्डों में वह चुनाव हार गए. राहुल ने आरोप लगाया जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को शहर का प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद भी पूरे शहर में एक भी पोलिंग वह नहीं जीत पाए, इसके पीछे केवल मलैया परिवार की रणनीति थी वह चाहते ही नहीं थे कि मैं चुनाव जीत जाऊं.

  • मलैया ने पार्टी से बेईमानी की

राहुल ने कहा कि जयंत मलैया कहते हैं कि पार्टी उनकी मां है और वह कभी अपनी मां से बेईमानी नहीं करेंगे. लेकिन इस चुनाव में बता दिया कि पार्टी के नेताओं ने और उन्होंने भीतर घात करके पार्टी से बेईमानी की है. यदि भीतर घात न हुआ होता तो वह चुनाव जीत जाते, एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ता ही नहीं थे फिर कांग्रेस कैसे जीत गई. राहुल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने जयंत मलैया ने कहा था कि राहुल यदि तुम चुनाव जीत गए तो बड़ा मलहरा जैसा तो नहीं करोगे. इस पर मैंने कहा था कि यह तो पोलिंग ही बताएगी कि किसको कितने वोट मिले हैं.

दमोह उपचुनाव: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जनता ने दिया सच का साथ

  • मुख्यमंत्री से करूंगा शिकायत

राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत में मुख्यमंत्री से करूंगा. ऐसे व्यक्ति को जिसने पार्टी के साथ भीतर घात और बेईमानी की है उसे पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए, ऐसे लोग पार्टी में नहीं रहना चाहिए. जो पोलिंग मैं पिछली बार 500 से जीता था इस बार वह पोलिंग कैसे हार गया.

  • विधायक बनना सब कुछ नहीं

राहुल ने कहा कि विधायक बनना ही सब कुछ नहीं होता है. विधायक बनने से पहले भी मैं जनता की सेवा करता था और अब विधायक नहीं हूं तब भी जनता की सेवा करूंगा. विधायक बनकर सेवा करना तो केवल एक माध्यम होता है. मेरी इच्छा थी कि दमोह में मेडिकल कॉलेज बने और उसका भूमि पूजन भी हो गया है यही मेरी उपलब्धि है राहुल ने आगे कहा कि पार्टी जो भी जवाबदारी उन्हें देगी वह एक आम कार्यकर्ता की तरह उसका पालन करेंगे. 2 साल बाद फिर चुनाव है और वह उसकी तैयारी में फिर से करेंगे.

दमोह। कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हारने के बाद भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने हार का ठीकरा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ा है उन्होंने मलैया परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर दी है.

मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी

दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन से 17 हजार से अधिक मतों से करारी शिकस्त खाने वाले भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने अपनी हार का ठीकरा जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ दिया. राहुल ने चुनाव हारने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मलैया परिवार की रणनीति सफल हो गई और वह चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि जयंत मलैया 35 साल दमोह से विधायक रहे और अपना वार्ड भी नहीं जीता पाए और भी कई बड़े नेताओं के वार्डों में वह चुनाव हार गए. राहुल ने आरोप लगाया जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को शहर का प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद भी पूरे शहर में एक भी पोलिंग वह नहीं जीत पाए, इसके पीछे केवल मलैया परिवार की रणनीति थी वह चाहते ही नहीं थे कि मैं चुनाव जीत जाऊं.

  • मलैया ने पार्टी से बेईमानी की

राहुल ने कहा कि जयंत मलैया कहते हैं कि पार्टी उनकी मां है और वह कभी अपनी मां से बेईमानी नहीं करेंगे. लेकिन इस चुनाव में बता दिया कि पार्टी के नेताओं ने और उन्होंने भीतर घात करके पार्टी से बेईमानी की है. यदि भीतर घात न हुआ होता तो वह चुनाव जीत जाते, एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ता ही नहीं थे फिर कांग्रेस कैसे जीत गई. राहुल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने जयंत मलैया ने कहा था कि राहुल यदि तुम चुनाव जीत गए तो बड़ा मलहरा जैसा तो नहीं करोगे. इस पर मैंने कहा था कि यह तो पोलिंग ही बताएगी कि किसको कितने वोट मिले हैं.

दमोह उपचुनाव: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जनता ने दिया सच का साथ

  • मुख्यमंत्री से करूंगा शिकायत

राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत में मुख्यमंत्री से करूंगा. ऐसे व्यक्ति को जिसने पार्टी के साथ भीतर घात और बेईमानी की है उसे पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए, ऐसे लोग पार्टी में नहीं रहना चाहिए. जो पोलिंग मैं पिछली बार 500 से जीता था इस बार वह पोलिंग कैसे हार गया.

  • विधायक बनना सब कुछ नहीं

राहुल ने कहा कि विधायक बनना ही सब कुछ नहीं होता है. विधायक बनने से पहले भी मैं जनता की सेवा करता था और अब विधायक नहीं हूं तब भी जनता की सेवा करूंगा. विधायक बनकर सेवा करना तो केवल एक माध्यम होता है. मेरी इच्छा थी कि दमोह में मेडिकल कॉलेज बने और उसका भूमि पूजन भी हो गया है यही मेरी उपलब्धि है राहुल ने आगे कहा कि पार्टी जो भी जवाबदारी उन्हें देगी वह एक आम कार्यकर्ता की तरह उसका पालन करेंगे. 2 साल बाद फिर चुनाव है और वह उसकी तैयारी में फिर से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.