ETV Bharat / state

नहीं चढ़ा प्यार परवान तो प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दे दी जान

दमोह में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को युवती की शादी किसी और से होने वाली थी.

author img

By

Published : May 16, 2019, 8:39 AM IST

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

दमोह। शादी पर जाति का रोड़ा आने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. शुक्रवार को युवती की कहीं और शादी होने वाली थी, लेकिन वह इस शादी के खिलाफ थी. लिहाजा प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक छोटी कटंगी गांव में रहने वाली युवती गांव के ही युवक से प्यार करती थी. अलग-अलग जाति होने की वजह से दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे. और उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी. शुक्रवार को युवती की शादी थी.

युवती की शादी कहीं और होने से दुखी युवक ने बुधवार को जहर खा लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खूर मिलने के बाद युवती ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी.

थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि मामले की जांच रही है, जांच के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगी.

दमोह। शादी पर जाति का रोड़ा आने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. शुक्रवार को युवती की कहीं और शादी होने वाली थी, लेकिन वह इस शादी के खिलाफ थी. लिहाजा प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक छोटी कटंगी गांव में रहने वाली युवती गांव के ही युवक से प्यार करती थी. अलग-अलग जाति होने की वजह से दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे. और उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी. शुक्रवार को युवती की शादी थी.

युवती की शादी कहीं और होने से दुखी युवक ने बुधवार को जहर खा लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खूर मिलने के बाद युवती ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी.

थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि मामले की जांच रही है, जांच के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगी.

Intro:प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान

शुक्रवार को होना थी युवती की शादी, बुधवार को युवती के परिवार में हो रहा था मंडप

प्रेमी युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, तो प्रेमिका की गांव में ही जहर खाने के बाद हुई मौत

Anchor. दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत प्रेमी युगल द्वारा जहर खाकर जान दे देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में जहां युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वही युवती द्वारा जहर का सेवन करने के बाद गांव में ही मौत हो गई. युवती की शुक्रवार को शादी होनी थी. वहीं बुधवार को मंडप के दौरान ही प्रेमिका ने जहर का सेवन कर लिया. वहीं प्रेमी ने भी जहर का सेवन किया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.



Body:
Vo. दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी कटंगी मैं प्रेमी प्रेमिका द्वारा शादी नहीं हो पाने के चलते मौत को गले लगा लिया गया. एक दूसरे से प्रेम करने वाले प्रेमी युगल द्वारा लाख जतन करने के बाद जब बात नहीं बनी और प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो प्रेमिका ने अपनी शादी के मंडप के दिन मौत को गले लगा लिया. दरअसल छोटी कटंगी गांव के रहने वाले युवक अमित पुरोहित एवं युवती ज्योति लोधी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन यह प्रेम प्रसंग शादी तक नहीं पहुंच पाया. लड़की के परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी. शुक्रवार को युवती की शादी होनी थी, लेकिन बुधवार को मंडप के दिन ही युवक ने जहां अपने घर में जहर का सेवन किया, तो उसके परिजन उसे लेकर दमोह जिला अस्पताल आ गए. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई और इसी समय गांव में अपने घर में प्रेमिका ज्योति लोधी ने भी जहर का सेवन कर लिया. लेकिन वह अस्पताल नहीं पहुंच सकी और उसकी गांव के घर में ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही घटना के कारणों के खुलासे की बात कर रही है.

बाइट - सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी नोहटा

Vo. इस प्रेम प्रसंग के मामले में मृत युवक के पिता का कहना था कि उनको युवक-युवती के बीच होने वाली बातचीत के विषय में जानकारी नहीं थी. उनका भी लड़की के घर वालों से अच्छा व्यवहार है. लेकिन इसके बावजूद उनको इस विषय की कोई जानकारी नहीं है. मृतक के पिता का यह भी कहना है कि किस कारण से उनके बेटे ने जहर का सेवन किया वे नहीं जानते. लेकिन अपने बेटे अमित पुरोहित एवं ज्योति लोधी द्वारा जहर का सेवन करने की बात वे स्वीकार करते हैं. खैर प्रेम प्रसंग इस मामले में शादी के पहले प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

बाइट - द्वारका प्रसाद पुरोहित, प्रेमी मृत युवक के पिता


Conclusion:Vo. यूं तो शादी जन्म जन्म का बंधन माना जाता है. लेकिन सामाजिक बंधनों के चलते अलग-अलग जातियों के होने के कारण प्रेम करने वाले जोड़ें विवाह के बंधन में नहीं बन पाते. ऐसे में या तो प्रेमी प्रेमिका सामाजिक परिस्थितियों को स्वीकार कर लेते हैं, या फिर इस मामले के जैसे मौत को गले लगा लेते हैं. सवाल यह है कि कब तक सामाजिक कुरीतियों का ताना-बाना बुंदेलखंड के अंचलों में जारी रहेगा. क्या यह ताना बाना जब तक जारी रहेगा तब तक इसी तरह से प्रेमी युगल मौत को गले लगाते रहेंगे.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.