दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कोरोना के इलाज में लगे एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पीड़ित कर्मचारी के परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है. वहीं एक परिजन को शासकीय नौकरी देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान रैकवार समाज के नेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मोन्टी रैकवार ने अस्पताल चौराहे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की है. इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने रैकवार समाज के नेता के हाथ से मिट्टी का तेल छुड़ाया और उसे कोतवाली ले जाया गया, इस दौरान देर तक कर्मचारी प्रदर्शन करते नजर आए.
स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि नहीं देने पर मृतक के परिजनों के साथ सामाज के लोगों ने भी आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं लोग अस्पताल पर धरने पर बैठने के बाद अब आंबेडकर चौक पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और दमोह जिले में भी अब संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.